रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां एक साथ 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 39 बंदी और दो जेल के अफसर शामिल हैं. इसकी पुष्टि जेल डीआईजी केके गुप्ता ने की है.
एक ही दिन में जेल में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जेल में पॉजिटिव मिले सभी कैदी ब्लॉक नंबर 3 में थे. अब उस ब्लॉक के आसपास के सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
बता दें, जेल प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि कोरोना से निपटने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. बताया गया था कि बाहर से आने वाले बंदियों को 14-14 दिन दो जगह पर क्वॉरेंटाइन किया जाता है. उसके बाद उन्हें सामान्य बंदियों के साथ अंदर रखा जाता है. साथ ही जेल में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में की गई है. बावजूद रायपुर की जेल में हुए कोरोना विस्फोट ने जेल प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
बता दें, रायपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की शाम तक रायपुर में 129 नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. प्रदेश में गुरुवार को अभी तक 250 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में अबतक 71 लोगों की जान जा चुकी है.