![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201011_175546.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : आरंग और खरोरा से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है, एक ट्रक ने पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार दी है. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. ये सभी पुलिसकर्मी आरंग लूटकांड की जांच कर रहे हैं. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरंग लूटकांड की जांच कर रहे हैं सभी पुलिसकर्मी
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201011_180003.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)