रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जंगल सफारी में 7 नए बाड़े का होगा उद्घाटन..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : नवा रायपुर अटल नगर स्थित जंगल सफारी के चिड़ियाघर में आने वाले दिनों में नए वन्यजीवों को लाया जा रहा है. जिनमें काले हिरण, सियार, लकड़बग्घा और नीलगाय भी देखने को मिलेगी. इसके लिए जू में 7 नए बाड़े बनकर तैयार हो गए हैं. जिसका उद्घाटन राज्य स्थापना दिवस के दिन करने की तैयारी है.


जंगल सफारी में अभी 11 बड़े हैं, बाड़े बढ़ने से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा वन्य प्राणी देखने को मिलेंगे.

सूरत से आएंगे उदबिलाव

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार सूरत के चिड़ियाघर से उदबिलाव लाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग की टीम जल्द ही सूरत पहुंचेगी. फिलहाल छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी, भिलाई और बिलासपुर स्थित जू में उदबिलाव नहीं है, इसके बदले जंगल सफारी से शेर का जोड़ा सूरत के जू को दिया जाएगा.इसके अलावा काला हिरण, सियार, लकड़बग्घा और नीलगाय रायपुर के जू लाया जाएगा.

दशहरे के बाद जाएगी टीम

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर मर्सी बेला ने बताया कि दशहरे के बाद टीम सूरत जाएगी. इससे पहले जंगल सफारी से दो लोमड़ी को मैसूर जू भेजा गया था और इसके बदले यहां बायसन और भेड़िया का जोड़ा लाना था, लेकिन करोना संक्रमण चलते मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के बाद यह मामला लटक गया. अब वन विभाग की टीम दशहरा के बाद मैसूर भी जाएगी.