रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- राजधानी के उरला इलाके में आज दिनदहाड़े एक स्टील प्लांट के कैशियर से लूट हो गई। उरला के मां कूदरगढ़ी स्टील का कैशियर सुबह लगभग 11 बजे अपने ऑफिस से 30 लाख रुपए बैग में लेकर मोटरसाइकिल से प्लांट जा रहा था।
प्लांट के पास अचानक दो बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और कैशियर की गाड़ी रोकी। बदमाशों ने कैशियर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर बैग छीनने का प्रयास किया। कैशियर ने विरोध किया तो डंडे और रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
वहीं कैश बैग लेकर फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम को दूर खड़े एक व्यक्ति ने भी देखा। पुलिस को आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमे मोटरसाइकिल से 3 युवक तेजी से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसमें किसी परिचित का हाथ हो सकता है।