रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छठ पर्व की शुरुआत आज नहाय खाय से हो चुकी है. वहीं, हर ओर प्रशासन भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ घाट और वहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट चुकी है. इधर,छठ पूजा में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.