रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य आज प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाजयुमो सीएम हाउस के सामने युवक के आत्मदाह की कोशिश को लेकर सरकार का विरोध कर रहा है. इसी क्रम में भाजयुमो के सदस्य अपने घर में सीएम भूपेश बघेल का पूतला दहन करेंगे.
कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए भाजयुमो के सदस्य एक घर में तीन लोग मिलकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करेंगे. भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में 3 हजार पुतला दहन किए जाने का लक्ष्य रखा है. भाजयुमो सीएम हाउस के बाहर युवक के आत्मदाह किए जाने को लेकर लगातार सीएम भूपेश बघेल का विरोध कर रहा है.
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस पर सीएम बघेल ने हरदेव के घर पर राशन और अन्य योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही थी. युवक के आत्मदाह की कोशिश के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने के मुद्दे को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि 30 जून को सीएम भूपेश बघेल ने हरदेव की पत्नी से भी बात की थी, जिसमें उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था.
