कोरबा : प्रदेश ताइक्वांडो का प्रभार मिला अनिल द्विवेदी को,महिलाओं को आत्मरक्षा की तरकीब सीखना प्रमुख उद्देश.

कोरबा/रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- आत्मरक्षा का दूसरा नाम कहे जाने वाले ताइक्वांडो विधा के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तय करते हुए भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की नई टीम का चुनाव कर लिया गया है। इनमें कोरबा व छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों का कौशल निखारकर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने अहम भूमिका निभाने वाले अनिल द्विवेदी को भी शामिल किया गया है।

ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व
मिलने पर अनिल द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर
ताइक्वांडो की ख्याति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ
युवाओं-बच्चों व खासकर बेटियों में आत्मरक्षा के कौशल
विकसित करने वे हर संभव प्रयास के लिए तत्पर रहेंगे।