रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राजधानी में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. लगातार पुलिस नशे के कारोबार पर कार्रवाई कर रही है. इसमें सफलता भी मिल रही है. रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम और डोडा चूरा के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
6 लाख की अफीम के साथ महिलाएं गिरफ्तार – राजेंद्र नगर पुलिस ने काशीराम नगर से महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं के पास से 38 किलोग्राम डोडा और 10 किलोग्राम से ज्यादा अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी महिलाओं का नाम शोभा सावलानी और किरण चंदानी है. दोनों कांशीराम नगर के हाउसिंग बोर्ड के मकान में रहते हैं.
राजेंद्र नगर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर रात मेडिसिन हॉस्पिटल के पास इन्हें नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है. महिलाओं के पास 3 बोरियां थी, जिसकी तलाशी लेने पर 38 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा और 10 किलो 42 ग्राम अफीम बरामद किया गया है.
आरोपी महिलाओं के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि नशीले पदार्थों को लेकर ग्राहक के पास डिलीवरी करने जा रही थी, इसी दौरान पुलिस की नजर उन पर पड़ गई. पुलिस दोनों महिलाओं के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 18 ख के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.