रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : प्रदेश में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसे में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
रायपुर के पेंशन बाड़ा पुलिस हाउसिंग कॉलोनी में भी जलभराव हो गया है. कॉलोनी में करीब 40 से 50 घरों में पानी घुस गया है. जिसके चलते पुलिसकर्मियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रहवासियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों से वैसे ही बैठे हुए हैं. लगातार बारिश होने के चलते घरों में पानी भर गया है. लेकिन अभी तक न ही नगर निगम की कोई टीम पहुंची. पुलिस महकमे के किसी अधिकारी भी अब तक यहां रह रहे लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचे.
24 घंटों से नहीं जला चूल्हा
पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से उनके घरों में पिछले 24 घंटों से चूल्हा नहीं जला है. लगातार जलभराव के चलते घर में रखा सारा राशन भी भीग चुका है. ऐसे में वह न ही खाना बना पा रहे हैं और न ही किसी प्रकार का काम कर पा रहे हैं.
परेशानी में पुलिस परिवार
जलभराव होने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन राहत कार्य करने के लिए पुलिस हाउसिंग कॉलोनी नहीं पहुंचा. पुलिस परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी है. लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.