![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201121_125351.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: खमतराई मेटल पार्क रोड पर गुरुवार की शाम को कितेश्वर पैकरा ने अपनी पत्नी के सामने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. पत्नी ने मदद के लिए लोगों को आवाज लगाई, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे, कितेश्वर का शरीर पूरी तरह झुलस चुका था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.
खमतराई पुलिस ने बताया कि आत्मदाह करने वाला कितेश्वर पैकरा बेमेतरा का रहने वाला था और मेटल पार्क में अपने परिवार के साथ रहता था. कितेश्वर उरला की एक शराब दुकान में काम करता था और गुरुवार को दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था. शाम को उसने अपनी पत्नी को घर से कुछ दूर मेटल पार्क रोड पर बुलाया और माफी मांगकर खुद को आग के हवाले कर दिया.
नौकरी जाने से परेशान था कितेश्वर
खमतराई पुलिस ने बताया कि कितेश्वर नौकरी से निकाले जाने का नोटिस मिलने के बाद से परेशान था और उसे 2 महीने से वेतन नहीं मिला था. मरने से पहले कितेश्वर ने अपनी पत्नी से कहा था कि वह अपनी जिम्मेदारी नहीं उठा पाया और इसी वजह से अब वह जा रहा है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)