रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां पुलिस लगातार जुआरियों और सटोरियों पर अपना शिकंजा कस रही है, तो वहीं चाकूबाजी जैसी घटनाएं भी राजधानी में बढ़ रही हैं. पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने महिला को चाकू मार दिया. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया. कोतवाली पुलिस इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत छोटापारा मस्जिद के पास दो पड़ोसियों में मामूली विवाद के बाद युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.
राजधानी रायपुर की पुलिस इन दिनों गांजा, सट्टा, कोकीन और शराब तस्करी जैसे अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है. जिसे देखते हुए राजधानी में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. हालांकि लगातार होने वाली आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, फिर भी वारदातें नहीं रुक रही हैं.