रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राजधानी में नशेड़ियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों ड्रग्स माफियाओं पर राजधानी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की, बावजूद इसके शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
रविवार देर रात एम्स के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने एंबुलेंस चालकों से मारपीट की और एंबुलेंस वाहन में भी तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है. टाटीबंध इलाके में नशेड़ीयो का एक पूरा गैंग है, जो समय-समय पर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देता है.
एंबुलेंस चालक से मारपीट
2 पकड़े गए 3 आरोपी फरार
आमानाका पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात 5 बदमाश एंबुलेंस चालकों के पास पहुंचे और जबरन पैसा वसूल करने लगे. जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ छीना झपटी और मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं खड़े एंबुलेंस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंच गई और दोनों बदमाशों को धर दबोचा. हालांकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने छोटू और सोनू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा उनको पकड़ कर बाकी साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
नशे में डूब रहे युवा
कुम्हारी से टाटीबंध तक चरस, गांजा, अफीम जैसे नशीले पदार्थ आसानी से मिल जाते हैं. जिसका शिकार इलाके में किशोर हो रहे हैं. इसे खरीदने के लिए वह वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा नशेड़ी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.