रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल द्वारा RJ रमझाझर न्यूज़ को किया गया सम्मानित…

रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल द्वारा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को ”कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया था, जिसमे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मेजर ध्यानचंद और झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पटेल सहित अन्य नेताओं के स्मृति में छत्तीसगढ़ के 1500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों व खेल पत्रकारों को सम्मानित किया गया…

कार्यक्रम की शुरुवात RJ रमझाझर न्यूज़ द्वारा बनाए गए “झीरम घाटी नक्सली हमला” पर विशेष रिपोर्ट की प्रस्तुति के साथ किया गया,  कार्यक्रम की जनकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन एवं जांजगीर चांपा  के जिलाध्यक्ष कराते मनोज यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष है, जिनके जरिये खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने सहित अपने जिले, राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर नाम रौशन करने वाले लोगो को इस मंच के माध्यम से सम्मनित किया जाता है, जिससे इनके हौसलो में बुलंदी आ सके और वो पूरे जोशो जुनून के साथ अपने लक्ष्य में कामयाब हो सके…

खिलाड़ियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इसी दिन एक सत्र स्पोर्ट्स साइंस, एंटीडोपिंग व स्पोर्ट्स इंज्यूरी पर कार्यशाला भी आयोजित किया गया जिसे संबोधित करने डॉ. मनु बोहरा दिल्ली, डॉ. अवधेश कुमार ग्रेटर नोएडा एवं श्री नरेश चौधरी पानीपत से पधारे हुए थे। 

इस कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कावासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, प्रदेश कांग्रेश स्पोर्ट्स सेल के सभी जिला अध्यक्ष, सदस्य सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और मीडिया के साथी उपस्थित रहे

इन सबकी गरिमामई उपस्थिति में RJ रमझाझर न्यूज़ द्वारा “झीरम घाटी नक्सली हमला” पर विशेष रिपोर्ट बनाए जाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेश स्पोर्ट्स सेल द्वारा विशेष रूप से RJ रमझाझर न्यूज़ के प्रधान संपादक हेमन्त पटेल, डायरेक्टर पुखराज सिंह, अस्सिस्टेंट एडीटर राजकुमार यादव, सीनियर रिपोर्टर जियाउद्दीन खान, ललित यादव सहित पूरी टीम को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया..