रायपुर सेंटर छत्तीसगढ़): पिछले कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. नौतपा के चौथे दिन शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा इस दौरान आकाश में आंशिक बादल छाए रहे. दोपहर में उमस और गर्मी चुभने लगी. हालांकि शुक्रवार को शाम होते-होते प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि उत्तर पश्चिम द्रोणिका राजस्थान से उत्तर पूर्वी राजस्थान होते हुए उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर तक विस्तारित है.
गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
सिस्टम के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर कम दाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. बस्तर संभाग के दक्षिणी भाग में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं. मध्य क्षेत्र में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छीटे की संभावना बनी है. प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी भाग में गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.