रायपुर: गूगल पर नंबर सर्च कर किया कस्टमर केयर को कॉल खाते से 94 हजार रुपए हुए पार..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है. ठग नए-नए तरीके से लोगों के अकाउंट से पैसे पार कर रहे हैं. ठगों ने गूगल को भी इस वारदात का हिस्सा बना लिया है. लोग कस्टमर केयर में शिकायत करने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर रहे हैं, उस नंबर पर कॉल करने के बाद उनके अकांउट से रकम पार हो रही है. मैसेज आने के बाद वे उन्हें पता चल रहा है कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं.

ऐसी ही एक घटना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चगोराभाटा में सामने आई है, जहां एक व्यक्ति के खाते से कॉल करते ही 94 हजार से ज्यादा की रकम पार हो गई. पीड़ित हरीश कुमार देवांगन ने बताया कि उसने अपने दोस्त के गूगल अकाउंट में 16 हजार 600 रुपये ट्रांसफर किए थे. इस दौरान गलती से किसी अन्य खाते में उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए. दोस्त ने कॉल करके बताया कि रुपए उसके खाते में नहीं पहुंचे. इस वजह से वह अगले दिन एसबीआई की शाखा में गया, जहां उससे कहा गया कि गूगल पे कस्टमर केयर से ही बात कर जानकारी ली जा सकती है.



फोन पर बात करते पैसे हुए पार

हरीश कुमार घर आकर गूगल पे कस्टमर केयर नंबर गूगल सर्च इंजन से निकाला और उस पर कॉल लगाया, जिसके बाद कस्टमर केयर ने उससे अलग-अलग नंबर के जरिए बात की. बात करने के दौरान ही उसके एसबीआई के खाते में बचे बाकी 94 हजार रुपये पार हो गए. कॉल कट के बाद जब उसके मोबाइल पर मैसेज आए तो उसे पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद चगोराभाटा निवासी हरीश कुमार ने डीडी नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. वहीं डीडी नगर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर हरीश कुमार के मोबाइल पर आए अलग-अलग नंबर की जांच कर रही है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट..!