रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्धारे और चर्च में वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत रविवार से की गई है. जो आगे भी लगातार जारी रहेगी. धर्म गुरुओं को भी वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ा गया है. धार्मिक स्थलों में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. यहां वैक्सीन लगवाने वाले धर्म गुरुओं ने प्रार्थना, आरती, नमाज और कीर्तन के दौरान भी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इस जागरुकता के चलते जिस भी मंदिर मस्जिद और गुरुद्धारे में कैंप लगाए गए हैं वहां लोगों की भीड़ कोरोना वैक्सीन के लिए लग रही है.
वैक्सीन की कमी से हो रही परेशानी
रायपुर के कई धार्मिक जगह पर जहां वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. वहां पर अभी वैक्सीन की कमी है. जिसकी वजह से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए लौटना पड़ रहा है. रायपुर नगर निगम में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब धर्म गुरूओं को भी जोड़ा गया है. महीने भर पहले कोरोना की दूसरी लहर का मंजर देख चुके रायपुर के लोग वैक्सीनेशन को लेकर अब भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. संक्रमण घटने के बाद वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का रुझान कम हो गया है. जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग और रायपुर नगर निगम के लिए चिंता का विषय है.
ऐसे में लोगों में फैली इस तरह की अफवाह से निपटना निगम और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. धर्म गुरूओं की मदद से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. महापौर एजाज ढेबर ने इस संबंध में सभी धर्म गुरूओं की बैठक लेकर शनिवार को जन जागरुकता रैली निकाली और फिर रविवार को कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया. ऐसे में अब हम लोगों को जरूरत है कि वह इस तरह के वैक्सीन प्रोग्राम को बढ़ावा दें. ताकि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों से बचा जा सके.