जशपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): पत्थलगांव में एक शासकीय स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बिना रिकॉर्ड के रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच करने का मामला सामने आया है. रायगढ़ के सरकारी स्वास्थ्यकर्मी संतोष घोष पर आरोप लगा है कि वो जिले के सरकारी कोटे के रैपिड एंटीजन किट से जशपुर के पत्थलगांव में लोगों का बिना रिकॉर्ड टेस्ट कर रहा था. स्वास्थ्यकर्मी धरमजयगढ़ ब्लॉक में पदस्थ है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच की बात कही है.
बिना रिकॉर्ड कर रहा था कोरोना टेस्ट
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के पारा घाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संतोष घोष नाम का स्वास्थ्यकर्मी अवैध तरीके से लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रहा था. वो जशपुर के पत्थलगांव में चोरी-छिपे जांच कर रहा था और लोगों से इसके पैसे वसूल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी.
रायगढ़ का स्वास्थ्यकर्मी चोरी-छिपे जशपुर में कर रहा था रैपिड एंटीजन टेस्ट
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
मामले का पता चलने पर पुलिस ने स्वास्थकर्मी संतोष घोष को थाने बुलाकर उसका बयान लिया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि SDM पत्थलगांव को पुलिस की जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.