कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन का उत्सव पाली और आसपास के क्षेत्रों में हर्ष उल्लास से मनाया गया । पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर, हनुमान मंदिरों, जलाराम मन्दिर, महामाया देवालय, काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में मनाया गया, जहाँ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रद्धालुओ की उपस्थिति में प्रातः दक्षिणमुखी संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में हवन पूजन , हनुमान चालीसा पाठ और 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया ।विशाल कोनहिया तालाब के शिवघाट पर देर शाम बोलबम कावरिया संघ के द्वारा मिट्टी से निर्मित पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व वैदिक रीति से पूजन आरती कर तालाब में दीप प्रज्वलित किये गए।
उक्त मन्दिर और शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित किये गए । तत्पश्यात आरती और प्रसाद का वितरण किया गया । इसके अलावा भाजपा, भाजयुमो, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, शिव चर्चा परिवार, संस्कार भारती, आदि हिन्दू संगठन के अतिरिक्त अन्य विभिन्न दलों के लोगो ने भी विविध पृथक धार्मिक आयोजन किए । उक्त कार्यक्रमों को लेकर राम भक्त श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था लोगों ने अपने घरों में यथा सामर्थ्य दीपक प्रज्वलित कर आतिशबाजी की एवं मिष्ठान का वितरण किया ।