राज्यपाल आज गरियाबंद के दौरे पर , अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को करेगी सम्मानित..


गरियाबंद(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल (Chhattisgarh Governor Anasuiya Uikey) अनसुईया उइके आज गरियाबंद के दौरे पर आ रही हैं. वे 11:15 बजे राजभवन (Raj Bhavan) से निकलकर 1:55 पर गरियाबंद पहुंचेंगी. यहां डेढ़ घंटे का समय उन्होंने विशाल महिला सशक्तीकरण (Women Empowerment) सम्मेलन कार्यक्रम को दिया है. कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री फूलबासन बाई (Padmashree Phoolbasan Bai) के नेतृत्व में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक संस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों के सम्मान का है. आत्मरक्षा, नशाखोरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान राज्यपाल (Governor) के हाथों करवाया जाएगा. वहीं महिलाओं को सभी मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.