रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना और लॉकडाउन के समय कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले 25 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कोरोना वॉरियर्स
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित होने वाले एम्स के डायरेक्टर नितिन नागरकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ ओपी सुंदरानी, मेडिकल ऑफिसर प्रशांत साहू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मजरवार, ग्रामीण चिकित्सा सहायक योगेंद्र सिंह परिहार, रक्षित केंद्र रायपुर के सूबेदार अभिजीत सिंह भदोरिया और सूबेदार गोविंद राम वर्मा, आमानाका थाना के सब उपनिरीक्षक वीर सिंह राज, सिविल लाइन थाना के प्रधान आरक्षक भोला चंद्राकर, यातायात रायपुर के आरक्षक उत्तम सिंह ठाकुर, सिविल लाइन थाना के आरक्षक पुरनेंद्र वर्मा सम्मानित हुए.
नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर चंदन शर्मा, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर संदीप अग्रवाल और राजीव कुमार पांडे, नायब तहसीलदार अंजली शर्मा और सृजन सोनकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सैलाभ साहू, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के शिरीष तिवारी, रोजगार अधिकारी केदार पटेल, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक पांडे और मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन विनीत जैन को सम्मानित किया गया.