राजिम विधायक अमितेश शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए व् उनकी पत्नी, पिए, पीएसओ सहित 4 दूसरे कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए..

गरियाबंद (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कोरोना महामारी की चपेट में हर कोई आ चुका है आम आदमी से लेकर वीआईपी भी इस संकट से अछूते नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार कई नेता-मंत्री कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. राजिम विधायक अमितेश शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी, पिए, पीएसओ सहित 4 दूसरे कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि अमितेश शुक्ला पूर्व पंचायत मंत्री रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, नेता-विधायक भी लगातार कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. ताजा मामला राजीम विधायक के संक्रमित होने का है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक अमितेश शुक्ला सहित उनके बंगले के 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

विधायक कहां उपचार कराएंगे इस पर अभी निर्णय चल रहा है. विधायक को संक्रमण कहां से हुआ इसका पता भी नहीं चल पाया है. वैसे सार्वजनिक जीवन होने के चलते विधायक काफी सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ लोगों से मिल रहे थे बावजूद इसके वे पॉजिटिव हो गए.