राजलक्ष्मी ने जीती बाजी क्लब के द्वारा कराया गया रंगोली, प्रतियोगिता का आयोजन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- विश्व की अग्रणी समाज सेवी संस्था लायंस क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा आज सेवा सप्ताह के पंचम दिवस पर सेवा कार्य के तहत 6 अक्टूबर को कस्तूरबा विद्यालय कटघोरा मे अध्धयन कर रहे बच्चो मे छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चो के बिच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे विद्यालय के सभी बच्चो ने बेटी बचाओ विषय के तहत एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई हर किसी ने रंगोली को इस कदर निखारा की देखने वालो की मानो नजर ही नही हट रही थी विद्यालय की करीब 12 बच्चो ने रंगोली में भाग लिया जिनमे क्रमशः संजना पटेल,तन्नू महंत,अंशु कंवर,आरती,राजलक्ष्मी,प्रीति,सुभालता,दुर्गा,दिव्याजली यादव,सुषमा,अंजली ने भाग लिया
क्लब अध्यक्ष लायन अजय धनोंदिया ने बच्चो के द्वारा बनाये गये रंगोली की जमकर तारिफ की व बताया की निश्चित ही जिस प्रकार से बच्चो मे जो प्रतिभा छुपी थी आज वो सामने आया है दूर दराज के गांव से आकर यहा शिक्षा के साथ इतनी सुन्दर कला भी सिख रहे है यह देखते ही बंता है क्लब के द्वारा इनकी प्रतिभा को दूर दूर तक ले जाने के लिए जल्द ही जिला स्तर पर इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा जिससे की इनकी प्रतिभा पुरे जिले वासी देख सके === इस अवसर पर छात्रावास की प्राद्यापिका शाहजहां बेगम ने क्लब के द्वारा किये गये इस कार्य की मुक्त कण्ठ से भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया की निश्चित ही आज के समय मे छात्रावास के बच्चो के कोई नही सोचता है लेकिन आप लोगो की संसथा ने पुर्व वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बच्चो को प्रोत्साहित किया है निश्चित ही सभी बच्चे इस आयोजन से काफी खुश है क्योंकि इस छात्रावास मे सभी बच्चे दूर दूर के गांव से आकर यहा रहकर शिक्षा व कला ग्रहण कर रहे हैं उसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता ===मे प्रथम कु राजलक्ष्मी व द्वितिय कु प्रीति को क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सांथ ही छात्रावास मे उपस्तिथ सभी बच्चो को भी गिफ्ट दिया गया इस आयोजन मे ,अंजू प्रभाकर प्रधानपाठक,वनमाला चंद्राकर ,धनेश्वरी खांडे,अंजना निकुंज,व आराधना चौबे,सहित जोन चेयरपर्सन ला दीपक गर्ग,क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, सचिव ला घनश्याम शर्मा,कोषाध्यक्ष ला नरेन्द्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ला अजय श्रीवास्तव,लायन भारत भूषण, सहित सभी सद्स्य उपस्तिथ रहे कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव घनश्याम शर्मा के द्वारा किया गया