रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद है. ऐसे में राजधानी में स्प्रिट पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. मामला शहर लालगंगा शॉपिंग मॉल के पीछे स्थित राजीव आवासीय परिसर इलाके का है. जहां रविवार सुबह 4 लोगों ने एक साथ स्प्रिट पिया. जिसके बाद चारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज के दौरान देर रात एक युवक की मौत हो गई. आज सुबह एक और युवक की मौत हो गई है. दो गंभीर युवकों का इलाज जारी है.
स्प्रिट पीने से 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को एक मृत्यु कार्यक्रम में चारों युवक शामिल हुए थे. रविवार को चारों ने स्प्रिट पी. पीने के बाद चारों की हालत गंभीर हो गई. चारों युवकों के नाम निल छेडया, विजय कुमार चौहान, चंदन तिवारी और राजू छुरा है. इलाज के दौरान विजय कुमार और एक अन्य युवक की मौत हो गई है.
लॉकडाउन में शराब दुकान बंद होने से पी स्प्रिट
देर शाम सूचना मिलने बाद गोलबाजार थाना पुलिस समेत आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से जानकारी ली. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के बीच युवकों को स्प्रिट कहां से मिली इसकी जांच की जा रही है. पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने से 3 युवकों ने स्प्रिट पी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.
रायपुर में लॉकडाउन और कोरोना
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने के बाद 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन के दो चरण पूरे होने को है. अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान रायपुर सहित पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद है. ऐसे में शराब तस्करी भी जारी है.
रायपुर में टोटल पॉजिटिव केस 143285 हैं. जिनमें से 130512 स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मौतों का आंकड़ा 2481 हैं. रविवार को राजधानी में 32 लोगों की मौत हुई. जो पिछले कुछ दिनों में काफी कम है. रविवार को पॉजिटिव केस भी कम आए. 1011 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.