कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरबा प्रीमियर लीग में सुपर संडे का दोनो मुकाबला बेहद रोमांचक रहा.
लाल मैदान में खेले गए दोनों मुकाबले में पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर व महालक्ष्मी टाइगर्स के मध्य हुआ ।
जहा टॉस जीतकर पहले ब्लैक पैंथर ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और महालक्ष्मी टाइगर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।
महालक्ष्मी टाईगर्स के कप्तान रंजीत धीमान की ताबड़तोड़ 48 रन व अरविंद के 30 रनों की बदौलत महालक्ष्मी टाईगर्स की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना सकी ब्लैक पैंथर की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शननितेश मखवानी ने कीया उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए । महालक्ष्मी टाईगर्स की पूरी टीम ने 152 रनो का लक्ष्य ब्लैक पैंथर को दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम शुरुआती झटकों से उभर नही पाई और उनके लागातार विकेट गिरते चले गए।इस तरह ब्लैक पैंथर की पूरी टीम 119 पर ऑल आऊट हो गयी।
महालक्ष्मी की ओर से हरफन मौला प्रदर्शन करने वाले खिलाडी अरविंद जिन्होने 30 रन व 4 महत्वपूर्ण लेकर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
रविवार को खेला गया दूसरा मुकाबला किंग्स ऑफ़ किंग्सफॉल्क व गोल्डन ईगल के मध्य खेला गया जहा टॉस जीत कर पहले किंग्स ऑफ किंग्सफॉल्क ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी ।
किंग्स ऑफ किंग्सफॉल्क की ओर से सर्वाधिक 48 रन विकेटकीपर बल्लेबाज शैलेश उपाध्याय ने बनाया वही इम्तियाज की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 176 रनों का विशाल स्कोर बनाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की टीम संघर्ष करती नजर आई बावजूद इसके सिद्धांत सिंह व अंकित की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गोल्डन ईगल ने यह मुकाबला मैच के अंतिम ओवर में जीतने में सफल रही ।
वही मुश्किल वक्त पर अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज अंकित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस दौरान बतौर अतिथि नवीन पटेल पूर्व जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.आर कुंभकार,संतोष सिंह,मोहन सिंह,शलोक अयप्पन, मधुर,सुमित, राकेश ,भूपेंद्र भूषण दास, नरेंद्र गजभिए ,शैलेंद्र सिंह ,मुकेश तिवारी, आयोजन समिति की ओर से विवेक शर्मा, मेहुल फड़तरे, असीम रहमान अजय राय उपस्थित रहे।