रजकम्मा में संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न..राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे,विद्यार्थी विज्ञान मंथन,राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा पर फोकस.


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- संकुल रजकम्मा में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल के निर्देशानुसार ,नोडल प्राचार्य राजीव जोगी की उपस्थिति में शासकीय हाईस्कूल मदनपुर में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विनोद जायसवाल,पुष्पक साहू, प्रभा लकडा,जीवन सिंह मरकाम,अनिल जगत मंचस्थ थे।सर्वप्रथम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित सर्वेक्षण कार्यक्रम जिसके तहत तीसरी, पांचवी, आठवी और दसवीं के छात्रों की सीखने के स्तर की जांच हेतु NAS परीक्षा के आयोजन की तैयारी पर सी ए सी मरकाम ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।प्राचार्य जोगी ने आगामी 12 नवम्बर को होने वाली इस परीक्षा के लिए सबको सचेत किया।विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा(VVM) में छठवी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी सौ रुपये सशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,एवं इसकी परीक्षा भी ऑनलाइन घर से दे सकते है।इसमें चयनित विद्यार्थियों को 2000 रु मासिक छात्रवृत्ति के साथ नामी वैज्ञानिको के साथ रूबरू होने का अवसर मिलेगा।16 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति परीक्षा (NMMSE),जिसमे आठवी और दसवीं के छात्र-छात्रा पात्र है,वे 30 अकटूबर तक निःशुल्क आवेदन कर सकते है।अनिल जगत ने संकुल में छठवीं एवं नवमी के विद्यार्थियों के लिए संचालित कोचिंग में प्रतिभागियों को अधिक से अधिक संख्या में भेजने और प्रवेश परीक्षा आवेदन भरवाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर भुनेश्वर पटेल,अर्चना किंडो,पुष्पा सागर, राजेश बरिहा,त्रिश्या शक्ति,प्रमोद कुमार,लोकेश्वरी वैष्णव,किरण श्रीवास,अनिल कंवर, जैतराम,दिलीप कुमार सहित शासकीय,अशासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।