युवा मोर्चा ने बाईक रैली निकालकर जताया विरोध..

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा धान खरीदी में अनियमितता एवं की गई वादाखिलाफी के विरोध में जिला जीपीएम के भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने स्थानीय दत्तात्रेय दशहरा मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव कर अपनी गिरफ्तारी दी ।
बिलासपुर सांसद अरूण साव व भाजपा के जिला प्रभारी जे पी शर्मा की उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व स्थानीय किसानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार से अपना हक मांगा ।
भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकालकर किसानों के हित में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गौरेला का नगर भ्रमण किया, जिसके बाद धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहाँ जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल के साथ जिले के सभी पदाधिकारियों व सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने बाईक रैली का स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया ।
उक्त बाईक रैली में प्रमुख रूप से भाजयुमो सेमरा के अध्यक्ष व भाजपा महामंत्री अजय तिवारी, नगर पंचायत गौरेला के पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप जयसवाल, पीयूष अग्रवाल, भाजपा गौरेला के महामंत्री पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, बजरंग दल से सन्नी अगवानी, आयुष पाण्डेय, नीरज जयसवाल, विक्की वासुदेव, अमन दुबे भाजयुमो से संजय पाल, मिथलेश गूर्जर, ओमप्रकाश रोहणी, महेश सारथी, अविनाश जयसवाल, रोहित गूर्जर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता/पदाधिकारी शामिल हुए ।
किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, भाजपा गौरेला के मण्डल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि ने कलेक्ट्रेट घेराव व गिरफ्तारी देने में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की खुले मन से सराहना की ।