युवा प्रत्याशी अंकित पाल ने क्षेत्र क्र 21पोंडी उपरोड़ा से जनपद सदस्य के लिए नामांकन किया दाखिल

अंकित पाल

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) पोड़ी उपरोड़ा :-. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है इस बार कई युवा चेहरे राजनीति के जरिए समाज सेवा करने के लिए नामांकन फॉर्म दाखिल किए है……

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसकी जड़ें गांव में बसती है। अभी राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं। इस चुनाव में लोग सरपंच पंच जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य चुनेंगे कोरबा जिले के जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा से जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 21 से इस बार युवा चेहरा अंकित पाल ने नामांकन दाखिल किया है। इस क्षेत्र में 3 ग्राम पंचायत आते हैं। तानाखार, पोड़ी उपरोड़ा और कोनकोना ग्राम पंचायत शामिल हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है, कि पहले जो जनपद सदस्य थे उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में विशेष रूचि नहीं दिखाई है।जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।और इस बार ग्रामीणों के समर्थन मिलने पर अंकित पाल जनपद सदस्य के लिए मैदान में उतर रहे हैं, और युवाओं एवं सभी वर्गों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। अंकित पाल के बारे में बताया जाता है की पाल जी बचपन से ही सामाजिक गतिविधियों में आगे रहते हैं। और लोगों के सुख-दुख में पूरा सहयोग करते हैं। युवाओं के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों के भी चहेते माने जाते हैं। जब हमारी न्यूज़ टीम ने अंकित पाल जी से बात की तो इनका कहना है कि वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां यहां से चुने गए जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास में कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई और सिर्फ अपने स्वार्थ साधते रहे, अगर वे चुनकर आते हैं तो निस्वार्थ भाव से जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और उनके सुख दुख में आगे खड़े रहेंगे।