मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी व अपचारी बालक, पुलिस के हत्थे चढ़े..

पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी के हृदय स्थल बस स्टैंड में स्थित भावना इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल शॉप में बीते 25- 26 जुलाई के दरमियानी रात्रि दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान अंदर से 3 नग नया मोबाइल एवं 4 पुराना मोबाइल तथा दो बंडल कापर वायर एवं होम थिएटर तथा चार्जर एवं हेडफोन वगैरह कुल कीमती 50 हजार का करीब चोरी कर ले गए थे। प्रार्थी विनोद कश्यप पिता सीताराम कश्यप 35 साल शकिन पोड़ी के द्वारा 26 -7- 20 को प्रातः थाना पाली में घटना की सूचना दी गई। तब पाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 175/20 धारा 457 380 भा द वि कायम कर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर द्वारा मामले की विवेचना कार्यवाही का जिम्मा उपनिरीक्षक अशोक शर्मा को दिया गया। जो उप निरीक्षक शर्मा द्वारा साइबर सेल एवं पाली स्टाफ के सहयोग से मामले के अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करते हुए आज मामले में मुख्य आरोपी विकेश कुमार पिता परदेसी अगरिया 20 साल साकिन लाटाड़ाड़ नागौई थाना पाली को पकड़ कर पूछताछ किया गया। तथा उसके द्वारा काफी जद्दोजिहाद के उपरांत अपराध कबूल ने पर उसके मेमोरेंडम पर से घटना में प्रयुक्त हुये लोहे का संबल तथा रेडमी एवं माइक्रोमैक्स कंपनी की 3 नग मोबाईल तथा 2 बंडल कापर वायर,5 नग चार्जर, कीमती करीब 30 हजार रुपए का जप्त कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। जो जमानत के आभाव में उपजेल कटघोरा दाखिल किया गया।

मामले में आरोपी विकेश के द्वारा घटना दिनांक को अपने गांव के ही पड़ोसी अपचारी बालक के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है जो उक्त अपचारी बालक से भी घटना से संबंधित होम थिएटर एवं 2 नग मोबाइल तथा 5 नग चार्जर एवं 3 नग हेडफोन जप्त की गई है। उसे भी बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा जा रहा है। मामले में पाली पुलिस द्वारा तत्परता से पोड़ी के हृदय स्थल कहे जाने वाले स्थान से चोरी की गई मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद करने से पोड़ी के भी व्यापारियों में जो असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गया था में प्रसन्नता देखी गई है। मामले को सुलझाने में प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक संजय सिंह, राजेश राठौर, शैलेंद्र तंवर तथा कृष्णा डिक्सेना का योगदान काफी सराहनीय रहा है।

पाली से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…!