मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा,5 आरोपी गिरफ्तार..


धमतरी(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (Dhamtari Sp Prafulla Kumar Thakur) ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा (Motorcycle Thief Gang Exposed in Dhamtari) किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल और एक वैन बरामद किया है. इन आरोपियों ने विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गये आरोपियों में तीन युवक पंजाब के रहने वाले हैं. जबकि एक अभनपुर और एक डोंगरगढ़ का रहने वाला है. कुरुद पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 75 हजार रुपये के वाहनों को जब्त किया है.


कई महीनों से चोरी की घटनाओं को आरोपी दे रहे थे अंजाम

प्रार्थी चंद्रशेखर किरण गिरी मरौद निवासी ने चार पहिया वाहन की चोरी होने की रिपोर्ट थाना कुरूद में दर्ज करवाई थी. उसी प्रकार प्रार्थी जयप्रकाश साहू कुरूद निवासी ने भी बुलेट वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना कुरूद में की थी. पुलिस दोनों मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही थी. वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिस पर प्रभारी साइबर सेल और थाना प्रभारी कुरूद के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की.

वाहन चोरी का जुर्म आरोपियों ने किया कबूल

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना नामअर्जुन सिंह, आकाश सिंह, दलजीत सिंह, निहाल सिंह और द्रोण टंडन बताया. वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने वाहन चोरी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 मारुति वैन और 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी के नाम

  • अर्जुन सिंह (पंजाब)
  • आकाश सिंह (पंजाब)
  • दलजीत सिंह (पंजाब )
  • निहाल सिंह
  • द्रोण टंडन