मैनपुर: ग्राम के समीप कोरोना संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

नदीपारा के ग्रामीणों ने लकड़ी का अस्थायी बेरीगेट लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

गरियाबंद(सेंट्रल छत्तीसगढ़)रूपेश साहू:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे आश्रित ग्राम नदीपारा के ग्रामीणों ने ग्राम के प्रवेश द्वार पर लकड़ी का अस्थाई बेरीकेट लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है साथ ही इस कोरोना काल में ग्राम के नजदीक मृत शवों का दाह संस्कार किए जाने को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोरोना से मृत व्यक्तियों का ग्राम के नजदीक दाह संस्कार नही करने सूचना बोर्ड लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते बताया कि विकासखंड मुख्यालय मैनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके बाद ग्राम के प्रवेश द्वार पर स्थित श्मशान घाट मुक्तांगन में मृत शवो को दाह संस्कार किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण परेशान व संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। नदीपारा के ग्रामवासियों द्वारा उक्त मामले की सरपंच को जानकारी देते हुए कोरोना से मृत शवों का ग्रामीण आबादी से दूर दाह संस्कार कराने मांग किया है एवं जिला प्रशासन द्वारा 13 से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन करते हुए नदीपारा ग्राम की सीमा को सील किया गया है ताकि शवो का दाह संस्कार इस स्थान पर न किया जा सके और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया जा सके। इस दौरान ईश्वर पांडे, खिलेंद्र पांडे, नारायण पटेल, राघव पटेल, रेवा लाल, जितेंद्र पटेल, कार्तिक, कमल यादव, बैजनाथ, गैंदलाल, तोरण सिंह, सोमनाथ, मेघनाथ, मोहनू, अरुण यादव, हेमंत, उमाशंकर, उदेराम, बेनूराम, श्रीमती गोदावरी पटेल, मालती पटेल, सुहागा पाड़े, जमुना बाई, जोगनी बाई सहित मैनपुर के आश्रित ग्राम नदीपारा के ग्रामीणों ने दाह संस्कार को लेकर चिंता जताए है।