मेडिकल स्टूडेंट से मारपीट के मामले में ट्रैफिक पुलिस निलंबित.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):  
राजधानी रायपुर में मेडिकल स्टूडेंट की पिटाई ( Medical student beaten up in Raipur ) मामले में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने आरोपी ट्रैफिक पुलिस को सस्पेंड (Suspended accused traffic police) कर दिया है. मामला बीते सोमवार की देर शाम का है. जब एक बाइक पर सवार होकर तीन मेडिकल स्टूडेंट्स आ रहे थे. इसी बीच यातायात जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख मेडिकल स्टूडेंटस भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रोकने के दौरान यातायात पुलिस के वायरलेस से मेडिकल स्टूडेंटस के सिर पर चोट लग गई. इसके बाद जवान और छात्रों के बीच झुमाझटकी हुई थी.



दबाव के चलते एसएसपी ने किया निलंबित
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव के पास मेडिकल स्टूडेंटस शिवांश एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. सिग्नल तोड़ कर भाग रहे थे. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात राजनारायण ध्रुव ने उन्हें रोकने की कोशिश की. रोकते वक्त उनके वायरलेस से शिवांश के सिर पर चोट लग गई. उसके बाद जमकर विवाद हो गया.

इतना ही नहीं मामले की खबर लगते ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंटस तेलीबांधा थाने पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिए थे. जूनियर डॉक्टरों ने कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दिए थे. जिसके बाद रायपुर एसएसपी ने जूनियर डॉक्टरों के दबाव के चलते आरोपी जवान को राजनारायण ध्रुव को निलबिंत कर दिया है. रायपुर एसएसपी ने आदेश जारी कर कहा कि “नियम तोड़ने पर कार्रवाई का अधिकार है, न कि मारपीट करने. जवान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है.”