मेडिकल एक्सपर्ट बोले, भारत में हो गई कोरोना की तीसरी लहर की सुरुवात..


नई दिल्ली(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
देश में कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट कुल 1,892 मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना के कुल 37,379 नए केस भी सामने आए. इन आंकड़ों को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट ने तीसरी लहर की शुरूआत होने की आशंका जताई है.

हेल्वेटिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर एस. चंद्रा का कहना है कि हम तीसरी लहर की शुरुआत में हैं. कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि मृत्यु दर अभी भी बहुत कम है. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर कोविड की दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अब ओमीक्रोन मेन स्ट्रेन बन जाएगा. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लक्षण कम गंभीर हैं. वैक्सीन लेने वाले भी ओमीक्रोन की चपेट में आ रहे हैं, इसका कारण यह है कि टीका ओमीक्रोन में म्यूटेशन के कारण पर्याप्त प्रभावी नहीं हो सकता है.

डॉ. एस चंद्रा ने कहा कि ओमीक्रोन के मरीजों में कोरोना के लक्षण हल्के और मध्यम स्तर के हैं. ऐसे में मरीज 3 से 4 दिनों में सामान्य हो सकता है. उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह दी. उनका कहना है कि वैक्सीन कोरोना से संभावित खतरे को कम करती है.

उधर, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.5% हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि मंगलवार को कोरोना के 5500 नए मरीज सामने आ सकते हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं. केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 568 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिल्ली (382), केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152) और तमिलनाडु (121) का स्थान है. 37,379 नए मामलों के साथ भारत का कोविड टैली बढ़कर 3,49,60,261 हो गया, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,71,830 हो गए.