कोरबा : मुर्दे का भी पैसा नही छोड़े भूमाफियाओं ने,मृतक का वारिश बता कर ले लिया लाखों का मुआवजा

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- बिलासपुर से पतरापाली एनएच मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण किया जा रहा जिसमे अर्जित भू स्वामी को शासन की ओर से जमीन अधिग्रहण के बाद शासकीय प्रक्रिया होने के पश्चात मुआवजा राशि दिया जा रहा है।

जहाँ एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ भू स्वामी के मौत के बाद मृतक के कोई परिजन नही थे कोई उसका वारिश नही था। ये बात कुछ भू माफियो को पता चला तब वो मृतक के फर्जी गोदनामा तैयार कर उसे वारिश बना दिया और लाखों रुपये निकाल लिया गया।

जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम मोहनपुर में मान कुँवर वैष्णव निवास करती थी, कुछ साल पहले उसकी मौत हो गयी। मृतक मान कुँवर के आगे पीछे कोई नही था ये बात भली भांति सब गांव वाले जानते है, उसकी जमीन खसरा नं 55, 58/2, 59, 82 जोकि एनएच मार्ग में आ रहा था इसकी जानकारी मिलने के बाद जमीन दलाल पटवारी मिली भगत कर पंचनामा बनाकर मृतक मान कुंवर वैष्णव के वारीशान शिवरात्रि बाई को बना कर लाखो रुपये निकाल लिये गए।इसकी जानकारी जब कुछ लोगो को पता चला तो इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। साथ ही बची मैं कुंवर की भूमि के सौदे को भूमाफियाओं द्वारा लाखों में कर दी गई।

बतादें कुछ दिन पूर्व नाराज़ गाव वालों ने सामूहिक रूप से बैठक कर गाव के इस मामले में सम्मलित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराज़गी भी ज़ाहिर करते हुए इसका विरोध भी किया है

बहरहाल मामला प्रकाश में आने के बाद अब भूमाफियो और प्रशासन में हड़कंप मच गया अब देखना होगा कि आगे क्या कार्यवाही होती है।