मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना ,डेढ़ करोड़ के कार्यो का हुआ भूमिपूजन…विधायक ने कहा अब ग्रामीणों को मिल रहा हक…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)आशुतोष शर्मा:- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में डेढ़ करोड़ के सीसी रोड का आज पाली तानाखार विधायक ने किया। भूमिपूजन समारोह में पंहुचे मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष में कहा कि अब ग्रामीणों को उनका असली हक मिल रहा है। सुगम सड़क से ग्रामीणों का राह आसान हो रहा है।

पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहित केरकट्टा आज पसान क्षेत्र में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायतों केंदई ,लेंगी, मोरगा चंद्रवटी पसान ,कुम्हारिसानी कर्री में स्वीकृत सड़कों का भूमिजन समारोह में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने लगभग डेढ़ करोड़ के सीसी रोड का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण की शुरुवात की है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों अंचलों में बन रहे सड़को से न सिर्फ आवागमन सुगम बन रहा है बल्कि बरसात में होने वाली समस्या से भी ग्रामीणों को राहत मिल रही है। कार्यक्रम में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा और क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं सरपंच पंच हृदय तिग्गा, भरत लाल , संजय साहू , जुनैद खान बचन सिंह कोराम, आनंद मित्तल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एसडीओ साहू , कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।