रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): – मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीतियां तैयार की गई. इसके अलावा विपक्षी विधायकों को घेरने की भी रणनीति बनी. विपक्षी विधायकों को तथ्यात्मक जवाब देने और विषय की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कांग्रेस के सभी विधायकों को सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री निवास में इसके अलावा सभी विधयकों को सरकार ने धान खरीदी की उपलब्धि बताने के निर्देश दिए गए. विपक्ष के विधायकों को जवाब देने के लिए विषय का पूर्ण ज्ञान रखे के निर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस के सभी विधायकों को सदन में पूरे समय उपस्थित रहने कहा गया है.
24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा
23 फरवरी को तृतीय अनूपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिस पर 23 और 24 फरवरी को चर्चा होगी. 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी. 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.
सत्र में 2 हजार 350 सवाल लगाए गए
विधानसभा सत्र के लिए 2 हजार से ज्यादा सवाल तैयार किए गए हैं. इस सत्र में 2 हजार 350 सवाल लगाए गए हैं. 24 स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 117 सूचनाएं हैं. नियम 139 की एक ही सूचना है. 9 शासकीय संकल्प सदन में लाए जाएंगे. सदन में हंगामे के आसार हैं.