नारायणपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणुपर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र से 8 किमी की दूरी ग्राम मढ़ोनार में नक्सलियों ने एक मुंशी की हत्या कर दी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत बन रही सड़क में मुंशी काम कर रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक जिले के छोटेडोंगर से मढ़ोनार तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ है. जिसका ठेका राजकुमार जायसवाल नामक ठेकेदार को मिला है.
सड़क का कार्य प्रगति पर चल रहा था. तभी निर्माण कार्य के बीच अचानक शाम लगभग 4 बजे से साढ़े 4 बजे के बीच नक्सलियों की ओर से वहां पहुंचकर काम बंद करवाया और ड्राइवर को नीचे उतारकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल में आग लगा दी. जिसमें जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर पूरी जल कर खाख हो गए. साथ ही जाते वक्त नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी संदीप को मौत के घाट उतार दिया.
अप्रैल के महीने में भी इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया था. जो वन विभाग के निर्माण कार्य में लगा था कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था. क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. आये दिन क्षेत्र में नक्सली कुछ न कुछ घटनाओ को अंजाम देते रहते है.