माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार में प्रधान पाठक साहू सर को दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार में सेवानिवृत्त हुए रामशंकर साहू प्रधानपाठक एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती भगवती देवी को विद्यालय परिवार मुड़ापार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस विदाई की बेला में शासकीय कर्मचारियों की 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने दायित्वों से मुक्त होकर पारिवारिक जीवन के सुखद जीवन की अभिलाषा की प्रतीक्षा कर रही जीवन,उक्त विषय पर उपस्थित सभी शिक्षको ने अपनी अभिव्यक्ति दी एवं उन्हें साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और साहू सर के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की गई।उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच विजय मरावी,उपसरपंच श्रीमती राही देवी,संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रम्हा नंद राठौर, धनेश्वर प्रसाद पाटले, भुवनेश्वर लाल वेणु, श्रीमती अंजू राठौर, श्रीमती हेमपुष्पा सागर, श्रीमतीअंजनी कंवर संकुल मुड़ापार मा शा के प्रधानपाठक नोहर सिंह कश्यप, चंद्रभूषण उपाध्याय, हीरालाल कश्यप, हरिहर सिंह पैकरा, एवं राजेश कौशिक सी ए सी, टी पी लदेर,सुनील मिरी,श्रीधर राठौर साथ ही शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास, हरवंश लाल वर्मा ,कमल कांत साहू समाज सेवी, पूर्व जनपद सदस्य जगत राम साहू उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन बी एन राठौर शिक्षक द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पूर्ण रूप से कोविड 19 का पालन किया गया।