महालक्ष्मी टाइगर्स और गोल्डन ईगल ने जीत के साथ टॉप 4 में बनाई अपनी जगह…


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरबा प्रीमियर लीग में सोमवार को 31 और 32 लीग राऊंड का मुकाबला खेला गया।
जहां गोल्डन ईगल और रॉयल स्ट्राइकर की टीम और महालक्ष्मी टाइगर्स और ब्लैक पैंथर की टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर और गोल्डन ईगल की टीम के मध्य एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला जहां रॉयल स्टेटस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 111 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की शुरुआत ताबड़तोड़ रही गोल्डन ईगल के बल्लेबाज विशाल कुशवाहा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों का सामना किया और महत्वपूर्ण 52 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत गोल्डन ईगल ने इस मुकाबले में 12 वे में ही जितने में सफल रही, विशाल कुशवाहा की शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। गोल्डन ईगल की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई।
सोमवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में ब्लैक पैंथर और महालक्ष्मी टाइगर्स की टीम 2 महत्वपूर्ण प्वाइंट के लिए आमने-सामने भीड़ी।
उम्मीद के अनुरूप यह मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही महालक्ष्मी की टीम को ब्लैक पैंथर की टीम ने 20 ओवरों में 157 रन बनाते हुए 158 रनों का लक्ष्य दीया,जहां ब्लैक पैंथर की ओर से सर्वाधिक 44 रन युवा बल्लेबाज अल्तमस ने बनाए,वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महालक्ष्मी टाइगर की शुरुआत बेहतर रही लेकिन मध्यम क्रम की पारी सफल न होने के बाद यह मुकाबला बराबरी का होता नजर आया हर गेंद पर इस मैच का सस्पेंस बढ़ता रहा।
अंत में मैच के अंतिम ओवर में महालक्ष्मी टाईगर को जीत के लिए 10 रन की आवश्यकता थी। इस दौरान महालक्ष्मी टाइगर्स टीम के उपकप्तान मसूद अहसन ने अमित मिश्रा की गेंद पर लगातार दो चौके मारकर इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई।
महालक्ष्मी की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हिमांशु चंद्राकर को मेन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान अतिथि के तौर पर कुसमुंडा निरीक्षक राजेश जांगड़े,अनिल द्विवेदी,मोहन सिंह एंपायर के रूप में अनिल मल्लेवार, मिथलेश, बलवीर सिंह सोढ़ी स्कोरर के रूप में रविंद्र पटेल,मनोज राम,ऐंगल राव,आयोजन समिति से नीरज शर्मा,असीम रहमान,आलोक, उपस्थित रहे