मरवाही विधायक वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर रहे साथ में ग्रामो में जनसमस्याओं का निवारण भी कर रहे

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- मरवाही विद्यायक डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव आज मरवाही के ग्राम अमेराटिकरा के आस पास ग्रामों में जाकर वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किये और कहाँ जीपीएम जिला में तेजी से कोरोना आखिर दौर में है ये एक महामारी है जिससे हम सब को बचना चाहिये अभी 45 साल के ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन पहला टीका लगने के बाद दूसरा टीका भी लग रहा
और 18 के ऊपर वालों को भी तेजी से टीकाकरण हो रहा जितने जल्दी वैक्सीन लगेगी उतने ही आसानी से आने वाले समय मे इसमें जल्दी काबू पाया जाएगा क्योंकि वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है.
वैक्सीन में किसी जीव के कुछ कमज़ोर या निष्क्रिय अंश होते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं.
ये शरीर के ‘इम्यून सिस्टम’ यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण (आक्रमणकारी वायरस) की पहचान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके ख़िलाफ़ शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं जो बाहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती हैं. मैं स्वमं एक डॉक्टर रहा हूं इसलिये भली भांति समझ रहा हूं कि इसी नाजुक स्थिति में हम सब को प्रशासन के नियम निर्देशो को पालन करना है और वैक्सीन को लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है टीकाकरण होने के बाद बहुत बड़े स्तर पर हम सब कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल कर लेंगे और तीसरा लहर को भी बहुत आसानी से काबू कर लेंगे इसलिये वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है आगे उन्होंने कहाँ की ग्रामीण स्तर पर लोगों में भ्रंतिया फैली हुई थी अब लगातार जागरूकता से लोग वैक्सीन लगवा रहे है इसके लिये माननीय विधायक जी पंच और स्थनीय स्तर पर जितने हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता है उन सब से बात करके ग्रामों को जागरूकता फैलाने के आदेश दिए है साथ मे अपने वार्ड मोहल्ला से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाये इसके लिये आव्हान भी किये है वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क जरूर लागये साथ में सिनेटाइजर का उपयोग अपने दिनचर्या में उपयोग करते रहे
इससे हमें कोरोना को मत देने में बड़ी आसानी होगी जागरुकता से बहुत जल्द जीपीएम जिला में कोरोना से मुक्ति मिलेगी आज बेहतर मैनेजमेंट और लोगों के जागरूकता से हम जीपीएम जिला में कोरोना को हारा चुके है हमें तीसरे लहर से पहले वैक्सीन लगवा लेना है विधायक जी के साथ जिला उपाध्यक्ष नारयण शर्मा निजी सहायक kd मिश्रा मौजूद थे