मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने की बिना नंबर वाली 11 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही और 15 ट्रैक्टरो में नंबर लिखवाए..

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों पर नंबर लिखे जाएं, इस हेतु विगत सप्ताह भर से सघन अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, इसी मद्देनजर में अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा मरवाही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की, साथ ही दर्जनों ट्रैक्टरों पर नंबर भी लिखवाया गया। ज्ञात हो कि 1 दिसंबर से पूरे राज्य में धान की खरीदी प्रारंभ हो रही है और अवैध धान परिवहन की आशंका बनी रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जिला प्रशासन और पुलिस लगातार प्रयास कर रही कि कहीं से भी अवैध धान परिवहन न हो सके। अधिकांश किसान अपने धान को ट्रैक्टरों के माध्यम से ही समिति तक लेकर आते हैं ऐसे में बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। इसी तारतम्य में मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह एवं सिपाही इंद्रभान सिंह, सिपाही और उनकी टीम ने 11 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की और 15 ट्रैक्टरों पर नंबर लिखवाया।