गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी जी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री पुष्पेंद्र शर्मा जी के द्वारा 74 ग्राम पंचायतों में सतर्कता समिति का गठन किया है जिसमे अध्यक्ष सरपंच/पंच/कृषक है समिति में 10 सदस्य है ।आज सतर्कता समिति की बैठक सदभावना भवन मरवाही में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा अध्यक्ष और सदस्यों को मुख्य रूप से समिति के कार्यो की रूपरेखा को बताते हुए कहा गया कि इस समिति को बनाने का मुख्य उद्देश्य वास्तविक और छोटे कृषको को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो एवम बिचौलियों के द्वारा ग्रामीण कृषको के साथ हेरा फेरी करने जैसे मामले उतपन्न न हो इसके लिए मुख्य रूप से यह निर्देश दिया गया कि जिन ट्रैक्टर वाहनों में धान लाये जाएंगे उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और नंबर प्लेट होना अति आवश्यक है नही होने पर धान बेचने की अनुमति नही होगी ।प्रतिदिन 2.30बजे दोपहर तक ही धान बेचने आये वाहनो को ही अनुमति देने का समय निर्धारित किया गया है ।एवम पूरे अनुभाग में किस दिन कहा धान खरीदी होगा उसका रोस्टर बनाकर उसके लिए फ्लेक्स बनवाकर प्रत्येक केंद्रों के पंचायतों में प्रचार प्रसार हेतु वितरण भी किया गया है।धान खरीदी में कही भी व्यवधान या गड़बड़ी की शिकायत होने पर तत्काल समिति के अध्यक्ष या सदस्य सूचना राजस्व विभाग को दे जिससे वैधानिक कार्यवाही कर कृषको को होने वाली परेशानियों से निराकरण कर सके।बैठक में सभी समिति के अध्यक्ष ,सदस्य,सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश मसीह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ राहुल गौतम एवं मरवाही विकासखंड के सभी सरपंच उपस्थित रहे,