गौरेला पेड्रा मरवाही( सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-पूरा भारत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना आपदा से जूझ रहा है, कोरोना की द्वितीय लहर के बढ़ते संक्रमण से चिंता का सबब बना हुआ है, शासन प्रशासन के द्वारा लगातार जनमानस के स्वास्थ्य हितों की प्रतिपूर्ति करने हेतु पूरा अमला लगा हुआ है, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी , ग्राम पंचायत सचिव, मितानिन पुलिस के जवान, तहसीलदार, एसडीएम,एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना की जंग जीतने के लिए रात दिन एक कर रहे हैं,
वही इन दिनो मरवाही उपनिरीक्षक धर्मेद्र यादव के द्वारा गायी हुई एक वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो रहा है, जिसमे कोरोनाकाल मे फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस के जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनकी अधिकार और कर्तव्यों पर जोर देते हुए दिखाई दे रहे हैं,
गौरतलब है कि धर्मेद्र यादव मरवाही थाना मे उप निरीक्षक पद मे कार्यरत है, वह बखूबी अपने कर्तव्यों का परिपालन करते हुए देखे जा रहे हैं, वे कोरोनाकाल मे जनमानस को सुरक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रियता के साथ आम जनमानस को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नियमित मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए वैक्सीन टीका लगवाने की अपील की जा रही है, साथ ही उन्होंने कोरोना की लड़ाई को धैर्य और जागरूकता के साथ मिलकर कोरोना से जंग जीतने की बात कही, उन्होंने भारत कोरोनामुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनमानस से सहयोग अपेक्षित है कहीं, साथ ही उन्होंने संकल्प के साथ कोरोना को जड़ से खत्म करने की बात कही,