मरवाही उपचुनाव के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद लगातार प्रचार कर रहे हैं. बीते दिनों नवरात्र के मौके पर वे हाथ में खप्पर लिए नाचते हुए भी नजर आए थे. मंगलवार को मरवाही के परासी गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जमकर गीत गाया. जिसका ग्रामीणों ने भी भरपूर आनंद उठाया.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए बस अब कुछ ही दिन शेष हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी के उपचुनाव के बाहर होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों ही राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों के लिए जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है. प्रचार-प्रसार के दौर के बीच लगातार सुर्खियां बटोरने वाले गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. मरवाही में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विधायक कुंवर सिंह ने ऐसी संगीत सुनाई कि वहां मौजूद कोई ग्रामीण खुद को झूमने से नहीं रोक पाया.

मरवाही उपचुनाव के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. बीते दिनों नवरात्र के मौके पर वे हाथ में खप्पर लिए नाचते हुए भी नजर आए थे. मंगलवार को मरवाही के परासी गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जमकर गीत गाया. जिसका ग्रामीणों ने भी भरपूर आनंद उठाया.

मरवाही प्रचार के लिए परासी गांव पहुंचे विधायक कुंवर सिंह

संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मरवाही क्षेत्र में लगातार चुनावी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. चुनावी जनसंपर्क के दौरान कुंवर सिंह निषाद कुछ जुदा अंदाज में दिख रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान वे मरवाही के परासी गांव पहुंचे जहा पर मंच बना हुआ था और क्षेत्रीय कलाकार गीत-संगीत की प्रस्तुति दी रहे थे. इतने में कुंवर सिंह निषाद भी वहां पहुंचे.

आगामी 3 नवंबर को मरवाही उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सभाएं करेंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार 3 दिनों में 7 सभाएं लेंगे. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर 29, 30 और 31 अक्टूबर तक मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के केके ध्रुव के पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे.