गौरेला पेड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त :- शासन प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध प्रकार से धान खरीदी बिक्री करने वाले के ऊपर पूरी मुस्तैदी से नजर रखा जा रहा है, लगातार जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही के निरीक्षण और निर्देशानुसार मरवाही अतिरिक्त तहसीलदार शशि चौधरी की 03बडी कार्यवाही एक बार फिर सामने आई है
बता दें दिनांक 08.01.2021 बीते रात शुक्रवार को 9.30 धान उपार्जन केंद्र भर्रीडांड में कुछ लोग अवैध प्रकार से धान को खपाने में लगे हुए थे, जिसकी सूचना पाते ही मरवाही तहसीलदार शशि चौधरी के द्वारा 33 बोरी धान रतन सिंह पिता उमेंद्र सिंह से जब्ती किया गया, जो 35 क्विंटल धान बताया जा रहा है, जब्ती ट्रैक्टर बिना नंबर का है ,
जब्ती धान को सहकारी समित भर्रीडांड में सुपुर्द कर दिया गया है,
वहीं दूसरा बड़ी कार्यवाही ग्राम राजाडीह का है जिसे बड़े पैमाने पर अवैध धान जब्ती किया गया है, जिसे सुखदेव सिंह पिता उमेद सिंह से 200 बोरी धान जप्त किया गया है,
वही तीसरी बड़ी कार्यवाही ग्राम रूमगा से है जहां शेषनारायण राय पिता जगदीश राय से अवैध 135 बोरी धान जब्ती किया गया है,
गौरतलब है कि मरवाही अतिरिक्त तहसीलदार शशि चौधरी के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध धान खरीदी बिक्री करने वाले के ऊपर लगातार 03 बड़ी कार्यवाही किया गया है, जिसमें पहली कार्यवाही ग्राम भारीडांड से 33 बोरी जप्त किया, जो 35 क्विंटल बताया जा रहा है
दूसरी ग्राम राजाडीह से सुखसेन पिता उमेद सिंह से 200बोरी जप्त किया,
वही तीसरी ग्राम रुमगा से शेष नारायण राय पिता जगदीश राय से 135 बोरी धान जप्त किया, जो अब तक की अतिरिक्त तहसीलदार शशि चौधरी की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है,