कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कोविड-19 के इस महामारी के कड़े लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के मंडला जिले से भटक कर एक युवक कल डुमरकछार के एक मेडिकल दुकान के पास पहुँचा था। उपरोक्त मेडिकल दुकान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाली के उपाध्यक्ष विभुति कश्यप की है। विभुति ने उसे अपने मेडिकल दुकान के सामने अस्वस्थ हालत में पाकर उससे उसका हाल चाल जानना चाहा। जिस पर युवक ने बताया कि वह कई दिनों से भूखा हैं और अपने घर जाना चाहता है। पहले विभुति ने उसके खाने की व्यवस्था की फिर उससे अन्य जानकारी लेने की कोशिश की, जिससे विभुति को युवक के भाई के नंबर की जानकारी मिली उसके बाद उसने ने उसके भाई से संपर्क कर परिजनों को युवक के पाली में होने की जानकारी दी। तत्पश्चात रात में युवक को डूमरकछार से पाली लाकर पाली थाना के निरीक्षक लीलाधर राठौर को युवक के बारे में जानकारी दी। पाली थाना के निरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत थाना लाया व इसके थाना पहुँचने की सूचना विभुति को दी व उसके परिजनों को सूचना देने को कहा तत्पश्चात विभुति ने उसके भाई को युवक के पाली थाना में होने की जानकारी दी व पाली आने का आग्रह किया। उसके भाई ने अपने रिश्तेदार को पाली थाना भेजा। पाली पहुँचने के बाद उसके रिश्तेदार ने विभुति से संपर्क किया फिर विभुति ने विशाल मोटवानी के साथ उनके रिश्तेदार से मुलाकात की व उनके साथ थाना जाकर युवक को विदा किया। युवक सकुशल अपने घर पहुँच गया है, इसकी जानकारी युवक के भाई व रिश्तेदार ने विभूति को दी हैं और विभुति व पाली थाना के समस्त स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया हैं।