![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
पेण्ड्रा गौरेला मरवाही (सेंट्रल छतीसगढ़)प्रयास कैवर्ट:- जीपीएम जिले के प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बताया मारवाही उप चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होनी है मतगणना के लिए संगठन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है अटल श्रीवास्तव ने बताया प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव और उनके निर्वाचन अभिकर्ता अशोक शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 टेबल के लिए 14 पोलिंग एजेंट ऐ आर ओ डाक मतदान की गिनती हेतु एजेंट तैयार हो गए। हैं मतगणना प्रतिनिधियों को पार्टी की ओर से ट्रेनिंग प्रदान की जा चुकी है दिशा निर्देश दिया जा चुका है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिले के प्रमुख कांग्रेस जन जिन्हें निर्वाचन का पूर्व अनुभव है मतगणना अभी कर्ताओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं अटल श्रीवास्तव ने बताया कि 10 तारीख को मतगणना स्थल पर हमारे मतगणना अभिकर्ता तैनात रहेंगे बारीकी से नजर रखी जाएगी अंत तक अभिकर्ता वहां उपस्थित रहकर मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 3 नवंबर को मतदान के दौरान मरवाही की जनता ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों को तथा कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है कांग्रेस की जीत तय है रिकार्ड मतों से जीत होगी ऐसा कांग्रेसका अनुमान है सभी कांग्रेस जन मतगणना स्थल के बाहर एकत्रित रहेंगे । अटल श्रीवास्तव आर पी सिंह अभय नारायण राय 10 नवम्बर को मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे ।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)