मंत्री के साले के बाद भतीजे का नया कारनामा, स्कूल के लिए मिली जमीन कॉम्पलेक्स में तब्दील, एसईसीएल के वर्कशाप को कराया रजिस्ट्री


कोरबा I भाजपा प्रत्याशी व पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि 15 साल के विधायक व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साले जयप्रकाश अग्रवाल को डीडीएम रोड स्थित एक एकड़ करोड़ों की सरकारी जमीन पर दरबार बनाकर काम्पलेक्स बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है वहीं मंत्री के भतीजे सौरभ अग्रवाल को भाजपा शासनकाल में स्कूल चलाने के लिए स्टेडियम रोड गेरवाघाट के पास 5 एकड़ जमीन आबंटित की गई थी, उस जमीन पर स्कूल चलाने के नाम पर निर्माण कराया गया जिसमें मॉडर्न स्कूल प्रारंभ भी किया गया, उसके बाद कांग्रेस की सरकार बनने और सौरभ अग्रवाल के चाचा जयसिंह अग्रवाल के राजस्व मंत्री बनते ही स्कूल के लिए मिली जमीन को बदल कर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बनाकर महंगे दरों में बेचा जा रहा है।

लखन देवांगन ने कहा कि सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि स्टेडियम रोड गेरवाघाट में पहले कभी एसईसीएल का वर्कशॉप हुआ करता था, बाद में आसपास के गरीब बच्चों के लिए पुराने वर्कशॉप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ कर गरीब बच्चों को शिक्षा दी जा रही थी।

उस जमीन को भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व रिकाडो्रं में हेराफेरी कर अपने भतीजे सौरभ अग्रवाल के नाम से रजिस्ट्री करा दिया है। पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन ने कहा कि 15 साल के मंत्री-विधायक को कोरबा का विकास में केवल अपना निजी स्वार्थ दिखता है, जहां उनका निजी स्वार्थ दिखता है वहीं विकास का भ्रष्टाचार रूपी बाजा बजाते हैं।