भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. जिला अध्यक्ष बनने के बाद सुंदरानी ने सरकार के खिलाफ में जमकर हमला बोला.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए तेजतर्रार नेताओं को आगे कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वे पहले भी विपक्ष के रूप में व्यापारी वर्ग का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ में जमकर हल्ला बोला था.

श्रीचंद सुंदरानी बनाए गए रायपुर के जिला अध्यक्ष

सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की खूबी के साथ ही वे काफी मिलनसार माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें जिला अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले ही सरकार के खिलाफ हमला बोला. उसके बाद अब विधिवत शपथ ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने आगे भी सरकार के खिलाफ मामलों पर हमेशा विपक्ष की मजबूत भूमिका रखने का दावा किया.


रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि बीजेपी ने 15 साल सरकार संभाला है और अच्छी सरकार चलाई है. हमने विकास पर काम किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पर कब्जा जमाया है लेकिन 2 साल में जनता का भ्रम टूट गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से संघर्ष के दौर में मुझे जिम्मेदारी दी है. मैं इस कसौटी पर खरा उतरूंगा. यह मेरी अपेक्षा भगवान से है. उन्होंने कहा कि जो विश्वास पार्टी के वरिष्ठ ने मुझ पर किया में उस पर खरा उतरूंगा और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर फिर से भारतीय जनता पार्टी की झोली में फिर से 4 विधानसभा की सीटें देने की कोशिश करूंगा.