भाजयुमो नेता विभूति कश्यप ने कोरबा मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित एनएमसी का जताया आभार, साथ ही जिलेवासियों को दी बधाई…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय झगरहा (कोरबा) को आज नेशनल मेडिकल कमीशन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीटों की मान्यता प्रदान की है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर ऑफ इंटेट जारी कर दी गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (सोशल मीडिया) विभूति कश्यप (विभु) ने समस्त कोरबा जिलेवासियों को बधाई दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया एवं नेशनल मेडिकल कमीशन का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि कोरबा जिले के एकमात्र शासकीय मेडिकल कॉलेज से जिलेवासियों को कम दूरी में मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त होगा तथा ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर प्राप्त होगा।