कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय:- भाजपा मंडल हरदीबाजार की आवश्यक बैठक चोंढा रानी मन्दिर परिसर में मंडल अध्यक्ष हरीश थदवानी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रदेश व जिला भाजपा द्वारा तय किये गए विषयो पर चर्चा की गई । पार्टी में संगठनात्मक कसावट लाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री निर्देशन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कारी कार्यों का बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार को लेकर रणनीति बनाई गई । प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत मात्र दशमलव के बाद अंको में की गई है जिससे आम जनता को कोई लाभ नही हुआ है , धान खरीदी विलंब से हो रही है जिससे किसानों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है धान खरीदी बमुश्किल छुट्टियों की वजह से 40 दिन ही हो पाती है उसमें भी मंडी कर्मचारियों की हड़ताल हो रही अतः पूरी तरीके से सरकार गैर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है आने वाले दिनों में किसानों और कर्मचारियों की समस्या महिला समूहों से रेडी टू इट कार्यक्रम छीन लिया गया है और स्थानीय मुद्दों जैसे हरदीबाजार में सड़क बिजली पानी नाली की समस्या , दीपका से हरदीबाजार रोड का पुनर्निर्माण और सड़क के दोनों किनारे बिजली की समुचित व्यवस्था इसी तरह हरदी बाजार मण्डल के सिरकी मोड़ से तिवरता के आउटर तक सड़क के दोनों ओर बिजली की व्यवस्था बहुत जरूरी है आये दिन दुर्घटना होती रहती है पानी छिड़काव जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर तीव्र आन्दोलन की भी बात हुई है । बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष हरीश थदवानी, महामंत्री डॉ विजय राठौर , दुर्गेश कश्यप , नन्दलाल पटेल ,शत्रुघन करपे ,छतलाल यादव ,उत्तम पटेल, उपाध्यक्ष चन्दर मरकाम, बुधवारू नेताम ,नवरतन राजपूत ,रामेश्वर यादव , आनंद सिंह ,सुरेश पथर्री ,राम बिहारी राठौर, दिनेश बाजपेयी , शशिकांत साहू ,धर्मपाल कंवर ,देवनाथ यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।